Gaya

Mar 19 2024, 18:53

एलन का ओपन सेशन गया में आयोजित : बच्चों को सफलता का दिया मंत्र, 500 से अधिक स्टूडेंट्स और पेरेन्ट्स हुए शामिल

गया। एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट पटना की ओर से गया में मंगलवार को ओपन सेशन आयोजित किया गया। सेशन में करीब 500 विद्यार्थियों व अभिभावक शामिल हुए। एलन पटना के मेंटोर, जोनल हेड एंव वाइस प्रसीडेंट डॉ. विपिन योगी ने बताया कि पटना में एलन की शुरुआत बिहार के स्टूडेंट्स के लिए वरदान है।

बड़ी संख्या में विद्यार्थी यहां से देशभर में कोचिंग के लिए जाते हैं। खूब पैसे खर्च होते हैं और घर से दूर हो जाते हैं। लेकिन अब कोटा और देश के अन्य बड़े शहरो में होने वाली इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं के जैसी तैयारी एलन पटना में हो सकेगी। 

एलन पटना आपको राष्ट्रीय स्तर पर विद्यार्थियों को दी जाने वाली हर सुविधा प्रदान करेगा। एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा देगा, जो आपको मेहनत करने के लिए प्रेरित करेगी और आप अपना सपना पूरा करेगा। डॉ. योगी ने कहा कि एलन बेंस्ट फैकल्टीज और बेस्ट संसाधन के लिए जाना जाता है। हम आपको विश्वास दिलाते हैं की एलन कोटा की तरह ही पटना में बेस्ट फैकल्टीज आपको पढ़ाने के लिए उपलब्ध रहेंगी। यही नहीं संसाधनों में भी एलन पटना कोटा से कम नहीं होगा।

स्टूडेंट्स को श्रेष्ठ वातावरण यहां दिया जाएगा। अकेडमिक काउंसलिंग, कॅरियर काउंसलिंग के साथ-साथ स्टूडेंट वेलफेयर में किए जाने वाले सभी कार्य यहां भी होंगें। डॉ. योगी ने कहा कि एलन पटना की शुरुआत के साथ ही पूरे बिहार में उत्साह है। विद्यार्थियों और अभिभावकों द्वारा लगातार जिज्ञासाएं सामने आ रही है। एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट पटना में कोटा पैटर्न का कैसे अनुसरण किया जाएगा। किस तरह से अब बिहार की प्रतिभाओं को निखारने के लिए एलन पटना में प्रयास करने जा रहा है।

इस सभी सवालों के जवाब अब बिहार के विद्यार्थियों को मिलेंगे। इस सेशन में एलन एक्सपर्ट विभिन्न विषयों पर अपनी बात रखी। इसमें मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट और इंजीनियरिंग प्रवेश जेईई मेन एंव एडवांस्ड के एक्सपर्ट्स के साथ-साथ एलन सिस्टम, स्टूडेंट्स वेलफेयर, फैकल्टी ट्रेनिंग और एलन कोर्सेज के बारे में जानकारी दी गई।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

Gaya

Mar 19 2024, 14:25

बड़ी खबर: बाराचट्टी क्षेत्र में जंगली हाथी आने से ग्रामीणों में दहशत, फसल व कई चीजों को पहुंचा रहा है नुकसान

गया : जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र में एक जंगली हाथी किसी जंगल से भटक कर पहुंच गया है। जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी दहशत व्याप्त है।

मिली जानकारी के अनुसार उस हाथी फसल आदि कई कई चीजें को नुकसान कर रहा है। बताया जाता है कि हाथी दो-तीन दिन पूर्व फतेहपुर की ओर से मोहनपुर होते हुए बाराचट्टी की ओर कुच कर गया, हालांकि इसकी सूचना ग्रामीणों के द्वारा मोबाइल फोन पर रेंज ऑफिसर को देने का बहुत काफी प्रयास की गई लेकिन लोगों ने बताया कि रेंज ऑफिसर फोन हीं नहीं उठाते हैं।

इस संबंध में बाराचट्टी वन विभाग के रेंज ऑफिसर शशि भूषण चौहान से फोन पर बात किया तो उन्होंने बताया कि हमारी टीम हाथी को भगाने के लिए पुरी तरह से काम कर रही है। उन्होंने बताया कि हाथी को भगाने के लिए संभव हर प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए विशेष टीम बंगाल से आई है। 

आज मंगलवार को हाथी को बाराचट्टी स्थित प्रतापी, पड़या, काहूदाग के जंगलों में देखा गया है। इसे भगाने की प्रयास में वन विभाग के संबंधित कर्मी लगे हुए हैं तथा अनाउंसमेंट कर हाथी से लोगों को बचाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। 

वही, लोगों के फोन नहीं उठाने को लेकर रेंजर से बात किया तो उन्होंने बताया कि ऐसा कोई बात नहीं है जो भी फोन आता है उसे मैं रिसीव करता हूं।

रिपोर्ट : गणेश गुप्ता

Gaya

Mar 18 2024, 21:30

बकसोती में मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण खत्म : उपस्थित लोगों के बीच प्रमाण पत्र का किया गया वितरण

गया/डोभी। डोभी नगर पंचायत के वार्ड संख्या 11 के बकसोती महल्ले में चार दिवसीय मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण कार्यक्रम शांतिपूर्ण संपन्न हो गया।

इस कार्यक्रम में 40 लाभार्थियों ने मधुमक्खी पालन से संबंधित विभिन्न आयाम की जानकारी प्राप्त की। समाप्ति के बाद 40 लोगो के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। वहीं 200 मधुमक्खी बॉक्स का भी वितरण किया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर के रूप में पुनीश कुमार रावत, श्रीमती रिंकू देवी,गौतम दास एवं अन्य विशेषज्ञों द्वारा साझा किया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रखंड उद्यान पदाधिकारी भूषण प्रसाद, एवम वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सह क्लस्टर मुखिया सुनील कुमार मौजूद रहे।

इस कार्यक्रम मे टीम एनबीराआई के डॉ बिकमा सिंह, डॉ सुशील कुमार, प्रभात मौर्य एवम अजय पाल मौजूद रहे।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

Gaya

Mar 18 2024, 20:43

हर स्टूडेंट का सपना होगा साकार, आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने की विभिन्न स्कॉलरशिप की घोषणा

गया। परीक्षण तैयारी सेवाओं में राष्ट्रीय अग्रणी आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) ने अप्रैल 2024 में शुरू होने वाले अपने नए सत्र की शुरुआत से पहले छात्रों को डॉक्टर और इंजीनियर बनने के सपने को साकार करने में सक्षम बनाने के लिए अलग-अलग स्कॉलरशिप की घोषणा की है।

पहली छात्रवृत्ति इंस्टेंट एडमिशन कम स्कॉलरशिप टेस्ट (आईएसीएसटी) है, जो मेडिकल, इंजीनियरिंग और फाउंडेशन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 90% तक छात्रवृत्ति प्रदान करती है। इसके अतिरिक्त, आकाश शहीदों के बच्चों, रक्षा कर्मियों और आतंकवाद प्रभावित व्यक्तियों को विशेष छूट प्रदान करेगा।

आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड के चीफ बिजनेस ऑफिसर अनूप अग्रवाल ने कहा, "हम भारत भर में छात्रों के लिए सुलभ और प्रभावशाली शैक्षिक अवसर प्रदान करने के लिए समर्पित हैं। आईएसीएसटी और हमारे छात्रवृत्ति कार्यक्रमों जैसी पहल के माध्यम से, हमारा लक्ष्य योग्य छात्रों को उनकी शैक्षणिक उपलब्धि हासिल करने के लिए सशक्त बनाना है। हमें अपने बहादुर सशस्त्र बल कर्मियों के बच्चों की शिक्षा का समर्थन करने की अपनी परंपरा को जारी रखने पर गर्व है और हम शिक्षा में उत्कृष्टता और समावेशिता को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।''

इंस्टेंट एडमिशन कम स्कॉलरशिप टेस्ट (iACST) छात्रों को तत्काल छात्रवृत्ति पुरस्कार और तत्काल प्रवेश के अवसर प्रदान करता है। छात्र ऑनलाइन परीक्षा दे सकते हैं और अपनी अर्जित छात्रवृत्ति का विवरण तुरंत प्राप्त कर सकते हैं, जिससे वे आकाश संकाय के विशेषज्ञ मार्गदर्शन के तहत तुरंत प्रवेश सुरक्षित कर सकेंगे। 60 मिनट तक चलने वाला ऑनलाइन आईएसीएसटी निर्धारित परीक्षा के दिनों में सुबह 10 बजे से रात 8 बजे के बीच लिया जा सकता है।

आठवीं से बारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए आईएसीएसटी चिकित्सा या इंजीनियरिंग में करियर के लिए अपनी क्षमता दिखाने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करता है। आईएसीएसटी के माध्यम से प्रदान की जाने वाली छात्रवृत्तियां मेडिकल, इंजीनियरिंग और फाउंडेशन कक्षा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए लागू होती हैं। आईएसीएसटी आकाश कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (सीबीटी) प्लेटफॉर्म के साथ-साथ आकाश वेबसाइट और एंड्रॉइड और ऐप्पल दोनों प्लेटफार्मों के लिए समर्पित मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से आयोजित किया जाता है।

अपनी छात्रवृत्ति पहल के अलावा, एईएसएल रक्षा कर्मियों के बच्चों की शिक्षा का समर्थन करके सामाजिक जिम्मेदारी के लिए प्रतिबद्ध है। आकाश शहीदों के बच्चों को ट्यूशन फीस में 100% तक की छूट प्रदान करेगा। इसी प्रकार, रक्षा कर्मियों और आतंकवाद प्रभावित व्यक्तियों के बच्चों को उनके आईएसीएसटी स्कोर के अलावा 10% की अतिरिक्त छूट दी जाएगी।

2014 से अब तक इस पहल से 75,000 से अधिक छात्र लाभान्वित हुए हैं। आकाश ने हाल ही में जेईई मेन्स 2024 सेशन 1 में अपनी सफलता का जश्न मनाया, जहां 41,263 छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की। उल्लेखनीय उपलब्धियों में 4,198 छात्रों ने 95 और उससे अधिक का प्रतिशत स्कोर प्राप्त किया, जबकि 939 छात्रों ने 99 और उससे अधिक का प्रतिशत स्कोर प्राप्त किया। हैदराबाद के ऋषि शेखर शुक्ला ने परफेक्ट 100 परसेंटाइल हासिल किया, करनाल के अभिराज सिंह, तिरुनेलवेली के श्री राम ए और हैदराबाद के विश्वनाथ के एस ने 99.99 का असाधारण परसेंटाइल हासिल किया। क्लासरूम कोर्स के छात्रों के अलावा, आकाश के डिजिटल कार्यक्रम के छात्रों ने जेईई मेन्स 2024 (सत्र-01) में जबरदस्त स्कोर किया, जिसमें रितम बनर्जी सहित टॉपर्स ने गणित में 100 के साथ 99.96 का प्रतिशत स्कोर प्राप्त किया, अरहा साहू ने रसायन विज्ञान में 100 के साथ 99.91 अंक प्राप्त किए, धृतिश्मान दत्ता 99.87 पर, हरीश कुमार 99.86 पर, रसायन विज्ञान में 100 प्रतिशत के साथ ईश्वरवंत 99.86 प्रतिशत पर, इशांत पटेल 99.85 प्रतिशत पर, सायन मंडल 99.82 पर, जेन जोन्स 99.78 पर, सृजन गुप्ता 99.74 दिलीपकुमार ए 99.70, रक्षित मोदी 99.67 सहित अन्य प्रभावशाली 26 छात्रों ने 99+ प्रतिशत एनटीए स्कोर हासिल किया। इसके अलावा, जेईई (एड) 2023 में, आकाश बायजूस के डिजिटल प्रोग्राम के छात्र मयंक सोनी ने एआईआर-26 (ओबीसी श्रेणी रैंक 2) हासिल की है, जिससे साबित होता है कि सीखने का डिजिटल तरीका वास्तव में शीर्ष रैंक के साथ भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं को क्रैक करने का एक शानदार समाधान है।

नीट यूजी परीक्षा 2023 में, आकाश के प्रभावशाली 1,06,870 छात्र उत्तीर्ण हुए, जिनमें से 17 राज्य/केंद्र शासित प्रदेश के टॉपर्स के रूप में उभरे। उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वालों में कौस्तव बाउरी ने एआईआर 03, ध्रुव आडवाणी ने एआईआर 05, सूर्य सिद्धार्थ नागराजन ने एआईआर 06, स्वयं शक्ति त्रिपाठी ने एआईआर 08 और पार्थ खंडेलवाल ने एआईआर 10 हासिल किया।

Gaya

Mar 18 2024, 20:41

शेरघाटी में एक किशोरी ने गले में फंदा लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

गया/शेरघाटी। जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र के एक गांव में एक किशोरी ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लेने का सनसनी मामला सामने आया है।

दरअसल यह मामला थाना क्षेत्र के गांव नीमा के रहने वाले एक महादलित परिवार से जुड़ा है। बता दे कि अर्जुन माझी के तकरीबन 14 वर्षीय पुत्री ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। 

सुबह होने पर घर के सदस्यों को घटना की जानकारी मिली, तब जाकर सूचना पुलिस को दिया और मौके पर पहुंची। औपचारिकता पूर करने के बाद यूडी मुकदमा दर्ज की गई है और आगे की हर बिंदु पर कार्रवाई में पुलिस जुट गई है।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

Gaya

Mar 18 2024, 19:47

आमस पुलिस ने फरार दो वारंटी को किया गिरफ्तार, पुलिस को थी तलाश

गया/आमस। जिले के आमस थाना की पुलिस ने विभिन्न स्थानों से दो वारंटी को गिरफ्तार किया है।

थानाध्यक्ष इंद्रजीत कुमार ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर फरार चल दो वारंटी के घर पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया है।

जिसका पहचान आमस थाना क्षेत्र अंतर्गत वृदावन गांव निवासी स्व. रामवृक्ष ठाकुर के पुत्र श्रवण ठाकुर एवं थाना क्षेत्र के वाजीतपुर गांव निवासी रामस्वरूप यादव के पुत्र रविकांत यादव बताया गया है।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

Gaya

Mar 18 2024, 19:45

शेरघाटी पुलिस ने एक शराबी को किया गिरफ्तार

गया/शेरघाटी। जिल के शेरघाटी की पुलिस ने सोमवार को एक शराबी को गिरफ्तार किया है।

शेरघाटी थाना के मुताबिक थाना क्षेत्र के गांव श्रीरामपुर के रहने वाला प्रवीण कुमार नामक शख्स को गिरफ्तार की गई है जो शराब पी रखी थी। जिसके विरूद्ध थाने में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जिसे जेल भेजा गया है।

रिपोर्ट : अरविंद कुमार सिंह।

Gaya

Mar 18 2024, 19:31

लोकसभा चुनाव का 20 मार्च से प्रारंभ होकर 28 मार्च तक होगा प्रत्याशियों का नामांकन, जुलूस, रैली, सभा और रोड शो का लेना होगा अनुमति

गया: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 के अवसर पर 20 मार्च से प्रारंभ होकर 28 मार्च तक चलने वाले प्रत्याशियों के नामांकन को लेकर विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बहाल रहे इसे लेकर समाहरणालय गोलंबर पर स्वमं पहुच कर एकल मार्ग, ट्रैफिक व्यवस्था, वाहन पड़ाव, नो एंट्री, ड्राप गेट, बैरिकेडिंग इत्यादि के बारे में अपर समाहर्ता राजस्व एव अनुमंडल पदाधिकारी सदर से जानकारी लिया।

डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिया कि मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट का सख्ती से पालन करवाये। प्रत्याशी सहित मात्र पांच व्यक्ति ही निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी के कक्ष में अपना नामांकन पत्र समर्पित करने आ सकेंगे। किसी भी प्रत्याशी के अधिकतम 03 वाहन ही 100 मीटर के परिधि में आ सकेंगे। डीएम ने स्पष्ट कहा कि नामांकन में भाग लेने के समय कोई भी अगर जुलूस/ रैली/ सभा/रोड शो करेंगे तो उसका विधिवत अनुमति अनुमंडल पदाधिकारी से प्राप्त करना होगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम ने अनुमंडल पदाधिकारी सदर को निर्देश दिया कि जिला स्कूल एव ज़िला परिषद के मैदान में वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था करवाये। कहा प्रवेश निषेध है, कहा पर एकल मार्ग/पैदल मार्ग रहेंगे, सभी जगह फ्लेक्स कर माध्यम से प्रदर्शित करवाना सुनिश्चित करें। 

नामांकन को लेकर बनाये गए ट्रैफिक प्लान

नामांकन के अवसर पर अभ्यर्थियों के साथ-साथ काफी संख्या में उनके समर्थक वाहन/पैदल मार्ग से समाहरणलय गया आयेंगे। ऐसी स्थिति में यातायात नियंत्रण हेतु नाम निर्देशन अवधी में संवेदनशील स्थलों / ड्रॉप गेट/पार्किग स्थल से संबंधित ट्रैफिक प्लान बनाया गया है, जो निम्न प्रकार है 

1. वाहनों के लिए नो इण्ट्री (प्रवेश वर्जित) गया शहर

(i) काशीनाथ मोड़ से डी०एम० गोलम्बर के तरफ जाने वाली रोड में सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा। (आपातकालीन सेवा को छोड़कर)।

(ii) कोयरीबाड़ी मोड़ एवं दिग्धी तालाब (मंदिर) तीनमुहानी से डी०एम० गोलम्बर की ओर जाने वाली रोड में सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। (आपातकालीन सेवा को छोडकर)।

(iii) पीरमंसूर मोड़ से समाहरणालय (डी०एम० गोलम्बर) की ओर जाने वाली मार्ग में सभी प्रकार की वाहन पूर्णतः वर्जित रहेगा। (आपातकालीन सेवा को छोड़कर)।

(iv) वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय गेट के सटे सब्जी मंडी की ओर से सभी प्रकार क वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

2. वाहनों का वैकल्पिक मार्ग

(i) काशीनाथ मोड सीधे बाटा मोड से दहिने टेकारी रोड जी०बी० रोड (जे०पी०एन० अस्पताल) होते हुए जायेंगे।

(ii) कोईवाडी मोड़ दिग्धी तालाब (मंदिर) EMI हॉल गाँधी मैदान चर्च गेट (ए०पी०आर०) मोड होते हुए जाएंगे।

(iii) पीरमंसूर मोड़ से बाएँ मुडकर पीतामहेश्वर कोईवाड़ी मोड़ होते हुए जाएंगे।

3. पार्किंग व्यवस्था

(i) अभ्यार्थिगण के साथ आये वाहनों की पार्किंग ज़िला परिषद गया में की जाएगी।

Gaya

Mar 18 2024, 19:28

गया में 20 लाख का शराब जब्त, चतरा से लाई जा रही थी शराब, हिल्सा नालंदा में करने जा रही थी डिलीवरी

गया: आगामी लोकसभा चुनाव एवं होली जैसे प्रमुख त्योहार के मद्देनजर जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम के निर्देशानुसार अवैध शराब के परिवहन एवं व्यापार पर अंकुश लगाने के क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद एवं मद्द निषेध विभाग द्वारा बोधगया के मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत जिन्दापुर मुख्य मार्ग पर भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब से लदे हुए महेंद्रा बोलेरो पिकअप को जब्त किया गया।

जब्त ट्रक से 101 काटून इम्पीरियल ब्लू विदेशी शराब जिसकी मात्रा 909 लीटर (2004 बोतले) जब्त की गई है। जिसका बाजार मूल्य लगभग 20 लाख रुपया है।

उक्त छापेमारी में चतरा-झारखंड के नागेस्वर कुमार यादव चालक को गिरफ्तार भी किया गया है। शराब की खेप चतरा से लाया जा रहा था और हिल्सा नालंदा में डिलीवरी देने के लिए जा रहा था। इसी कड़ी में गुप्त सूचना पर नाका लगाकर वाहनों की जांच की जा रही थी। 

विदित हो कि जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम के निर्देश पर लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। 

आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए जिलाधिकारी द्वारा सहायक आयुक्त उत्पाद पदाधिकारी को कई सख्त आदेश भी दिए गए हैं। आगे भी सघन जांच अभियान जारी रखने को कहा है। इसके अलावा ज़िले के बोर्डेर क्षेत्र में भी सघन जांच करवाते रहे।

Gaya

Mar 18 2024, 19:02

दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के अधीन कार्यरत 337 बैंक मित्र का एक दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम का हुआ आयोजन

गया। दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय के अधीन कार्यरत 337 बैंक मित्र का एक दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम गया के एक निजी होटल में आयोजित किया गया। उस ट्रेनिंग प्रोग्राम वर्ल्ड वुमेन बैंकिंग के द्वारा किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य बैंक मित्रों को स्किल डेवलपमेंट, वर्तमान में DBGB बैंक तथा RBI एवम नाबार्ड से क्रियान्वित योजनाओं की जानकारी देना था, ताकि बैंक मित्रों के माध्यम से गांव में ग्रामीणों के बीच बेहतर से बेहतर बैंकिंग सुविधा एवं बैंक से जुड़ी लाभकारी योजनाओं को ग्रामीणों तक आसानी से उपलब्ध कराया जा सके। 

World's women banking से आए ट्रेनर रामप्रवेश कुमार ने बैंक मित्रों को जनधन संकल्प योजना के बारे में भी जानकारी दी। 

बता दे की गया जिला में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की 91 शाखाएं एवं 337 ग्राहक सेवा केंद्र कार्यरत है जो गया जिला के विभिन्न प्रखंड एवं गांव में बैंकिंग सुविधा एवं भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सामाजिक सुरक्षा योजना PMSBY, PMJJBY, APY , जनधन खाते में ओवर ड्राफ्ट सुविधा के लाभ, डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देने हेतु डिजिटल बैंकिंग का लाभ इत्यादि से ग्रामीणों तक पहुंचा रही है। वित्तीय साक्षरता सलाहकार श्री परवेज अख्तर में बैंक मित्रो को डिजिटल बैंकिंग से वर्तमान में घटित हो रहे फ्रॉड से कैसे बचें।

इसकी भी जानकारी बैंक मित्रो को दिया गया, ताकि BC के माध्यम से ग्रामीण तक जागरूकता पहुंचा जा रहा है। कार्यक्रम में अच्छे प्रदर्शन करने वाले बैंक मित्रो को ट्रॉफी एवम सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। उक्त सभी जानकारी दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के वित्तीय साक्षरता सलाहकार परवेज अख्तर एवं वित्तीय समावेशन अधिकारी मिथुन कुमार घोष, BCO पार्श के कॉर्डिनेटर अभिरंजन कुमार, BCO CDOT के कॉर्डिनेटर रामछवी समेत कई लोग शामिल रहे।